RJD विधायक प्रह्लाद यादव की दबंगई, निर्माण कार्य करवा रहे युवक के साथ मारपीट, FIR दर्ज

LAKHISARAI : लखीसराय में आरजेडी विधायक की गुंडागर्दी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव अपने बॉडीगार्ड के साथ एक युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की है। किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया है। अब विधायक का यह गुंडागर्दी वाला वीडियो अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है। 

वीडियो सामने आने के बाद सुशासन वाली पुलिस हरकत में आ गयी है और विधायक प्रह्लाद यादव के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। साथ ही गिरफ्तारी का आदेश भी दे दिया गया है।  

बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड संख्या 10 में एक जमीन के विवाद को लेकर प्रह्लाद यादव अपने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ उक्त जमीन पर गये और निर्माण करा रहे युवक के साथ मारपीट की। उसके साथ गाली-गलौज भी की गयी और निर्माण कार्य रोक देने के लिए कहा गया। साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी। 

बता दें कि विधायक प्रह्लाद यादव पर मारपीट और धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इलाके में उनकी दबंगई के किस्से मशहूर हैं। इससे भी ज्यादा संगीन आरोप उन पर लग चुके हैं।