बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय में जब्त शराब को किया गया नष्ट, जानिए कितनी है कीमत

लखीसराय में जब्त शराब को किया गया नष्ट, जानिए कितनी है कीमत

LAKHISARAI : जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर जिले के विभिन्न थानों में जब्त देसी विदेशी शराब नष्ट किया जा रहा है जिसमें आज बड़हिया थाने में लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के विदेशी शराब को मजिस्ट्रेट एवं उत्पाद अधीक्षक की निगरानी में नष्ट किया गया. इस मौके पर जिले के बड़हिया थाना में मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय, उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी, थाना अध्यक्ष डीके पाण्डेय, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ज्योतिष कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन सिंह सहित सभी थाना कर्मी उपस्थित थे।

कुल मिलाकर 990 लीटर शराब जिसका बाजार कीमत लगभग ₹15 लाख का बताया जा रहा है। बड़हिया थाना में जब्त विदेशी शराब का कार्टन मजदूर एवं चौकीदारों द्वारा मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय, उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी के निगरानी में थाना परिसर में रखा गया। इसके बाद पुलिस जवानों के घेराबंदी में एक-एक करके  सभी बोतलों को  नष्ट किया गया।

मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी थानों में जब्त विदेशी शराब को विनिष्ट कार्यक्रम के तहत बड़हिया थाना मे 756 लीटर विदेशी शराब और 56 लीटर देसी शराब और अम्हारा थाना में 181 लीटर देसी शराब नष्ट किया गया। वहीं उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जिले के सभी थानों में शराब भी नष्ट किया जा रहा है।

Suggested News