बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय 3 जुलाई को मनाएगा जिला स्थापना दिवस, दिखेगी स्वर्णिम इतिहास से गौरवपूर्ण वर्तमान की झलक

लखीसराय 3 जुलाई को मनाएगा जिला स्थापना दिवस, दिखेगी स्वर्णिम इतिहास से गौरवपूर्ण वर्तमान की झलक

Lakhisarai: लखीसराय जिले का 28 वां स्थापना दिवस तीन जुलाई रविवार को समारोहपूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला के प्रभारी मंत्री सह सूबे की परिवहन मंत्री शीला कुमारी की मौजूदगी में विकास मेला का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। वहीं मुख्य कार्यक्रम को भी प्रभारी मंत्री के द्वारा संबोधित किया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जीविका, आईसीडीएस, खेल सहित अन्य विभागों के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह में जिले के स्वर्णिम इतिहास से मौजूदा समय की गौरवपूर्ण उपलब्धियों को विविध तरीके से दर्शाया जाएगा. 

जिला प्रशासन के द्वारा धूमधाम से कार्यक्रम संपन्न कराए जाने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को सजाने एवं टेंट पंडाल लगाए जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गांधी मैदान में मुख्य पंडाल झंडोतोलन वाले स्थल के सामने बनाई जा रही है। वहीं गांधी मैदान के किनारे से विकास मेला को प्रदर्शित करता स्टॉल लगाया जाएगा।

जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए समय का निर्धारण कर दिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित डीइओ कार्यालय परिसर में लखीसराय जिला स्थापना दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। गांधी मैदान में आयोजित क्रार्यक्रम में स्काउट गाइड भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। 

स्थापना दिवस के पूर्व स्काउट गाइड ने पीरामीड बनाकर मौजूद शिक्षाधिकारियों को आषर्कित किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट मृत्युंजय कुमार एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड वंदना कुमारी के नेतृत्व में पिरामिड का रिर्हलसल किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट मास्टर आकाश कुमार एवं सुभाष कुमार के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।


Suggested News