SUPAUL : सुपौल में पुलिस की लाख सख्ती के बाबजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित रामदत्तपट्टी पंचायत के घुरघुर चौक के समीप की है, जहां व्यवसायी देव नारायण चौधरी के घर देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता कि देर रात 2 बजे जब लोग अपने अपने घरों में सोये थे. इसी बीच आधा दर्जन अपराधी घर का दरवाजा तोड़ के घर मे प्रवेश कर गए और गृहस्वामी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया. साथ ही घर मे रखे सारे कीमती सामान ले कर भाग गए. जाते जाते डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया. जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया.
वही घायल व्यक्ति के द्वारा प्रशासन को सूचना देने पर देर रात पुलिस पीडित के घर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. वहीं घटनास्थल से बम भी बरामद हुये है. फ़िलहाल गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट...