बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में लगातार दूसरे दिन लाखों रूपये का शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली में लगातार दूसरे दिन लाखों रूपये का शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. हालाँकि इस मामले को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिले में लगातार दुसरे दिन भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. 

सदर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए तकरीबन 30 लाख रूपये का विदेशी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक एक ट्रक को जप्त किया गया है. जिसमें बिस्किट के नीचे छुपा कर भारी मात्रा में शराब रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किया है. 

वहीँ पुलिस ने शराब तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताते चलें की कल भी गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये बताई जा रही है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News