PATNA : बिहार में महागठबंधन की सरकार की दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच चल रहे बयानबाजी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इन सबके बीच जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीती रात तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है। माना जा रहा है कि जिस तरह की बयानबाजी राजद के मंत्रियों की तरफ से दी जा रही है। ललन सिंह ने उसको लेकर तेजस्वी यादव के सामने अपनी चिंता जाहिर की है। हालांकि खुद ललन सिंह ने इसे सिर्फ शिष्टाचार भें करार दिया है।
कैबिनेट विस्तार पर की चर्चा
बताया जा रहा है तेजस्वी यादव और ललन सिंह की भेंट के दौरान बिहार में नीतीश सरकार मे कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत है। कैबिनेट विस्तार की चर्चा लंबे समय से हो रही है। लेकिन किन लोगों को मौका दिया जाएगा। इस पर पार्टी की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया साने ी