बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सांसद बनने के बाद पहली बार लखीसराय पहुंचे ललन सिंह, कहा अधूरे कार्यों को जल्द पूरा किया जायेगा

सांसद बनने के बाद पहली बार लखीसराय पहुंचे ललन सिंह, कहा अधूरे कार्यों को जल्द पूरा किया जायेगा

LAKHISARAI : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहली बार लखीसराय पहुंचे. इस मौके पर सांसद ललन सिंह का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. 

सबसे पहले ललन सिंह रामपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गोबिंद स्थान मे पूजा अर्चना की. इस मौके पर सांसद ने अपार बहुमत के लिए लोगो को धन्यवाद दिया. इस मौके पर उन्होंने लोगो की समस्याओं को सूना और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. गाँव आने पर लोगों ने सांसद राजीव रंजन सिंह को बूके और स्मृति चिंह भेंट किया. सांसद के आगमन से लोगों मे काफी खुशी देखी गई.

लखीसराय पहुंचे सांसद ललन सिंह बताया कि प्राथमिकता के साथ अधूरे कार्यों को जल्द पूरा किया जायेगा. लखीसराय में  बाइपास और कुंदर बराज योजनाओं को प्रमुखता के साथ जल्द पूरा किया जाएगा. 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष जीरो पर आउट है. एक साल बाद विधानसभा चुनाव मे भी विपक्ष जीरो पर आउट होगा. 

लखीसराय से संजीव कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News