बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर लालू ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, पूछा- 'किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?'

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर लालू ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, पूछा- 'किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?'

Desk. बिहार के बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब की वजह से हुई मौत को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर के जरिये सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन सीएम नीतीश इस पर दो शब्द से संवेदना भी प्रकट नहीं कर पा रहे हैं.

लालू ने कहा, 'बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेरोजगारी से जनता का दिवाला निकालने एवं निवाला छिनने के साथ ही गत सप्ताह ज़हरीली शराब पिलाने से 50 से अधिक लोगों की जान ली है. मुख्यमंत्री दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे क्योंकि इससे उनके द्वारा संरक्षित शराब माफ़िया नाराज हो जाएगा.'

वहीं शराबबंदी पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उपचुनाव में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की शह पर उनके मंत्रियों और पुलिस प्रशासन ने स्वयं मतदाताओं के बीच शराब वितरण किया. किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का ज़िम्मेवार कौन है? बिहार में 20 हज़ार करोड़ की अवैध तस्करी और समांतर ब्लैक इकॉनमी के सरग़ना सामने आकर इसका जवाब दें.'

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा,  मुज़फ़्फ़रपुर में 5 दिन पूर्व ज़हरीली शराब से 10 मरे. कल और आज गोपालगंज में 20 लोग मरे. बेतिया में आज 13 लोग मरे. अधिकांश शवों को पुलिस बिना पोस्ट्मॉर्टम जला रही है. इन मौतों के ज़िम्मेवार क्या शराबबंदी का बेसुरा ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार नहीं है?'

बिहार के दो जिलों में बीते दो दिनों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 की हालत गंभीर है. मरने वालों में 13 गोपालगंज के रहने वाले थे। यहां 7 लोगों की हालत गंभीर है. इनमें 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. बेतिया में 8 मौतें हुई हैं. यहां 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशंका है कि इन सभी ने जहरीली शराब पी थी.


Suggested News