बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू परिवार खामोश,कहीं यह एक्जिट पोल का असर तो नही ?

लालू परिवार खामोश,कहीं यह एक्जिट पोल का असर तो नही ?

PATNA : देश में वोटिंग खत्म हो गया है सिर्फ काउंटिंग बाकी है। बावजूद इस के लालू परिवार पूरी तरह से खामोश है ।24 घंटे से लालू परिवार का कोई भी सदस्य सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ नहीं बोला है। हर घंटे ट्वीट करने वाले तेजस्वी यादव पूरी तरह से सोशल मीडिया यह ऊँ कहें कि सीन से गायब हैं।

वहीं जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी सोशल मीडिया के माध्यम से एक भी वार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर नहीं किया है। ट्विटर के माध्यम से भोजपुरी भाषा में हमला बोलने वाली राबड़ी देवी ने भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।

तेजप्रताप सिर्फ पत्रकारों से मारपीट मामले में को लेकर चुनाव के दिन 1 ट्वीट किया था। बाकी किसी ने कल से लेकर आज तक एक भी ट्वीट नहीं किया है।

वोटिंग के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती ने जरूर pm मोदी और सीएम नीतीश पर हमला बोला था। लेकिन तेजस्वी यादव ने मतदान के दिन से ही गायब हो गए।न तो उन्होंने वोटिंग ही किया और न सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय ही रहे।

वोटिंग के बाद जब एक्जिट पोल आया उसके बाद भी लालू परिवार के किसी सदस्य की कोई प्रतिक्रिया अबतक नही आई है।

अब  विपक्षी पार्टी के नेता बड़ा सवाल उठा रहे हैं की लालू परिवार की यह चुप्पी  एग्जिट पोल का असर तो नहीं ?

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News