बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली लौटे लालू, जदयू ने कास तंज, कहा- जा रहे हैं तो जाइये, पर आते रहिएगा

चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली लौटे लालू, जदयू ने कास तंज, कहा- जा रहे हैं तो जाइये, पर आते रहिएगा

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम जारी होने के एक दिन बाद ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. न्यूज4नेशल ने पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. इसलिए दिल्ली जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं लालू के अचानक दिल्ली जाने के लेकर जदयू नेता नीरज कुमार ने ट्विटर के जरिये तंज कसते हुए कहा कि बिहार से जा रहे हैं, तो जाइये, लेकिन आते रहिएगा.

लालू जी बिहार आते रहिएगा...

नीरज कुमार ने लालू के अचानक दिल्ली लौटने के बाद ट्विटर पर तंज कसते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. उन्होंने लालू से कहा, जा रहे हैं तो जाइये, मगर आते रहिएगा बिहार... कृष्ण का श्राप लग गया आपको, फिर कौन बचाता... कुछ दिन बाद खुद कहियेगा कि पोस्टर में हमरा फोटो क्यों नहीं आता ?' वहीं नीरज कुमर ने तेजस्वी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, जो कहते थे कर देंगे खेला, विमान पर सवार हो लौट रहे देख कर मेला... मछली की जान लेकर भी जो जीत ना पाए, बड़े मायूस होकर प्रवासी कहलाये... कहाँ तो महीने का था प्रोग्राम, वोट भी ना मिल पाया कुछ ग्राम... क्या मुँह दिखलाते क्या हार का किस्सा बतलाते...'

तेजस्वी पर साधा निशाना

नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, राजनैतिक शहजादे को बिहारियों का ख्याल कहाँ आता...चुनाव आते ही सपरिवार बिहार आता...चुनाव में भ्रामक मुद्दे उछाल जाता... चुनाव परिणाम खिलाफ में आऐ तो फरार हो जाता...आर्थिक अपराधियों की दीपावली दिल्ली व पटियाला कोर्ट में मनाया जाता...'

लालू दिल्ली रवाना

बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ आज शाम एयर इंडिया की 7.15 वाली फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए. ऐसे में लालू एंड फैमली की इस बार दिवाली दिल्ली में ही मनेगी. पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बिहार उपचुनाव के नतीजे पर तो कुछ नहीं कहा, पर बस एक लाइन बोले कि तबीयत खराब है. इसलिए दिल्ली जा रहे हैं. मौके पर साथ रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार उपचुनाव पर वो पहले ही बोल चुके हैं. अब नहीं बोलेंगे. वहीं राबड़ी देवी ने कुछ भी नहीं कहा.


Suggested News