बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खरमास बाद लालू यादव पर नकेल कसने की तैयारी, CBI ने बना लिया एकदम सटीक प्लान

खरमास बाद लालू  यादव पर नकेल कसने की तैयारी, CBI ने बना लिया एकदम सटीक प्लान

पटना : चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव का अगले हफ्ते बयान दर्ज किया जाएगा. 

मामले में शुक्रवार को सीबीआई के विशेष न्यायधीश एसके शशि की अदालत में पूर्व सांसद सह लोक लेखा समितित के तत्कालिन अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा एवं लेखपाल बुचुन लाल के बयान दर्ज किया गया.

आपको बता दें कि इस मामले में 111 आरोपितों के बयान दर्ज किया जाना है. लालू यादव के अलावा पूर्व मंत्री विध्यासागर निषाद का बया दर्ज किया जाना शेष है. निषाद के बाद लालू यादव का बयान दर्ज किया जाएगा. इस मामले में 107 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि ट्रायल फेस कर रहे दो आरोपी बेड पर हैं 

आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से लगभग 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े कांड संख्या आरसी 47A/96 मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आरके राणा समेत 111आरोपित मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

Suggested News