बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू 'स्टाइल' की फिर से एंट्री की हो गई पूरी तैयारी, RJD चीफ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बैकफुट पर सरकार

लालू 'स्टाइल' की फिर से एंट्री की हो गई पूरी तैयारी, RJD चीफ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बैकफुट पर सरकार

भागलपुर : आरजेडी चीफ लालू यादव का ‘जमाना’ एक बार फिर से लौटने वाला है. लालू यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को  एक बार फिर से केन्द्र सरकार लागू करने जा  रही  है. स्टेशन और रेलगाड़ियों में कुल्हड़ वाली चाय का जमाना फिर से आना वाला है.

 पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. नए साल से भागलपुर स्टेशन पर प्लास्टिक की जगह कुल्हड़ में चाय मिलने लगेग. पहले चरण में विक्रमशिला एक्सप्रेस में इसे प्रयोग के तौर पर लागू किया जाएगा. बाद में अन्य ट्रेनों में भी लागू कर दिया जाएगा.

मालूम हो कि साल 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कुल्हड़ योजना लागू की थी. दो साल चलने के बाद यह उदासीनता की भेंट चढ़ गई. रेलवे एक बार फिर से इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी में है.अभी विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार हैं. इसके अलावा जंक्शन पर 10 फूड प्लाजा हैं. रोजाना यहां 10 हजार कप चाय की खपत है. अकेले विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन हजार कप चाय से ज्यादा की बिक्री होती है.


Suggested News