लालू यादव के ट्वीटर अकाउंट पर चुनाव आयोग की नजर, साइबर एक्सपर्ट की टीम करेगी जांच

PATNA: राजद के लिए बुरी खबर आ रही है. जहां लालू यादव के ट्वीटर अकांउट पर चुनाव आयोग की टेड़ी नजर है. लालू यादव के ट्वीटर अकाउंट का वेरिफिकेशन होगा.

अभी अभी बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो को होटवार जेल में बंद हैं उनके ट्वीटर पर चुनाव आयोग की नजर है. आखिर उनके अकाउंट से ट्वीट कौन कर रहा है ये बड़ा सवाल है. यदि वो जेल में है तो क्या ट्वीट जेल के बाहर से हो रहा है इसकी जांच की जाएगी. इसके लिए एक विशेष टीम गठित की जा रही है जो उनके ट्वीटर अकाउंट को वेरिफाई करेंगी.

आपको बता दे लालू यादव भले ही जेल में हो लेकिन उनके ट्वीटर अकाउंट से हर रोज 2-4 ट्वीट हो रहे है. लालू यादव भले ही जेल में हो लेकिन उनका ट्वीट उनके कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी का काम रहा था.