बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RJD चीफ लालू यादव की जमानत पर सुनवाई आज, याचिका में इसे बनाया गया है आधार

RJD चीफ लालू यादव की जमानत पर सुनवाई आज, याचिका में इसे बनाया गया है आधार

रांची : बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच आज राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिक पर सुनवाई होनी है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल की सजा दी है.

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की तरफ से जो जमानत की याचिका दी गई है उसमें  बताया गया है कि इस मामले में आधी सजा पूरी कर ली गई है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. इसके अलावा उन्होंने अपनी बीमारी का भी हवाला दिया है. 

याचिका में कहा गया है कि लालू यादव, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरिनल इन्फेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस वजह से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में न रखकर रिम्स में भर्ती कराया गया है
 

Suggested News