लालू यादव का CM पर तंज, नीतीश कुमार को बताया पलटुओं का सरदार
 
                    PATNA: होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर ट्वीट कर जमकर भड़ास निकाली है. लालू यादव ने ट्वीटर पर एक पुराने पेपर का कटिंग शेयर करते हुए सीएम नीतीश को पलटुओं का सरदार कहा हैं.
आपको बता दें तेजस्वी यादव अक्सर सीएम नीतीश को पलटू राम चाचा कहकर संबोधित करते हैं ऐसे में लालू यादव ने एक कदम आगे बढ़कर सीएम नीतीश को पलटुओं का सरदार बताया है और ट्वीटर पर लिखा है...एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए...5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार...तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार. आपको बता दें लालू यादव कहने को तो जेल में हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने विपक्षी पर लगातार तंज कसते रहते हैं.

 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    