न्यूज़ 4 नेशन डेस्क :लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम लोकसभा चुनाव लड़ने की जुगत में लगे हैं. कभी वह अपना सीट फाइनल करवाने के लिए राबड़ी देवी से मिलते हैं तो कभी तेजस्वी से मिलने का जुगाड़ सेट करते हैं.
अपनी उम्मीदवारी को कही से फाइनल होता न देख शनिवार को रमई राम बड़े अरमानों के साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव के दरबार में हाजिरी लगाने की जुगत में दिखें. रमई राम लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे थे, लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि लालू यादव ने रमई राम से मिलने से इंकार कर दिया.
हुआ यूं कि रिम्स पहुंच रमई राम ने लालू यादव से मिलने के लिए अंदर पूर्जा भिजवाया, लेकिन लालू ने रमई राम से मिलने से इंकार कर दिया। रमई राम को गेट पर खड़े लालू यादव की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने यह बात बताई तो वह थोड़ा असहज हो गए और वापस लौट गए.
बताया जाता है कि रमई राम हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने पहले राबड़ी देवी से मुलाकात भी की थी पर बात नहीं बनता देख वह आज लालू से मिलने रांची पहुंचे थे.