बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर दंग रह गयी पुलिस, मछली के कार्टून में बरामद हुई शराब की बड़ी खेप

शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर दंग रह गयी पुलिस, मछली के कार्टून में बरामद हुई शराब की बड़ी खेप

LAKHISARAI : शराबबंदी को लेकर सख्ती और पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश के बावजूद शराब की तस्करी के लिए तस्कर रोज नए-नए हथकंडा अपना रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के तेतरहट थाना अंतर्गत नोनगढ़ चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है। कुल 100 कार्टन में लगभग 2400 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर चालक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया की जिले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार के नेतृत्व में शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नोंनगढ़ चेक पोस्ट के पास टाटा 407 मालवाहक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी तो पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए। 

टाटा 407 पर मछली ले जाने के लिए बने थर्मोकोल का कार्टन में ऊपर मछली और नीचे विदेशी शराब की कुल 100 कार्टन रखी थी। जिसमें 350 एमएल की कुल 2400 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है की शराब की बड़ी खेप झारखंड के गिरिडीह से लाया जा रहा था और इसकी डिलीवरी लखीसराय में होनी थी। हालाँकि बीच में ही पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News