बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में चोरों के निशाने पर पुलिसकर्मियों के आवास, पुलिस कॉलोनी में दिनदहाड़े की लूटपाट

पटना में चोरों के निशाने पर पुलिसकर्मियों के आवास, पुलिस कॉलोनी में दिनदहाड़े की लूटपाट

PATNA : पटना और उसके आसपास के इलाकों में अपराधी एक से बढ़कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसपर रोकथाम के लिए पटना पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है. कल ही सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने राजधानी पटना में नयी पुलिसिंग का आदेश जारी किया था. 

आज से यह नयी व्यवस्था लागू हो गयी है. इसके बावजूद अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. पुलिस की गश्ती नहीं होने से अपराधियों का मनोबल ऊँचा है. इसका उदाहरण देखने को मिला है गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में. राजधानी के इस इलाके में पुलिस के रिटायर और बिहार के अलग-अलग जिलों में तैनात पुलिस के अधिकारियों का आवास है. यही एडीजी से लेकर दारोगा तक के परिजन रहते हैं.

यहीं नहीं इसी कॉलोनी में पूर्व डीजीपी का मकान भी है. ये पटना का पुलिस कॉलोनी है. इस इलाके को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है. इस कॉलोनी के मकान नंबर बी-138 में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर घर में घुसकर सारा समान लेते गए. आश्चर्य की बात यह की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट  

Suggested News