बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज अंतिम दिन, सरकार पर हमलावर रहेगा विपक्ष

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज अंतिम दिन, सरकार पर हमलावर रहेगा विपक्ष

PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज खत्म हो जाएगा। 11 फरवरी से चल रहे बजट सत्र के दौरान सरकार ने अनुपूरक मांग के जरिए अपना बजट सदन में पेश किया। सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के द्वारा संयुक्त सदन में अभिभाषण के साथ हुई थी। बजट सत्र में नीतीश सरकार ने कई विधायकों को स्वीकृत कराया।

बजट सत्र छोटा रहने के बावजूद अच्छी बात यह रही कि सत्र के दौरान विधानसभा और विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही चल सकी। सत्र के दौरान नीतीश सरकार ने गरीब सवर्णों के लिए आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण देने के लिए विधेयक को सदन से स्वीकृत कराया। 

हालांकि विपक्ष ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर पुरजोर तरीके से घेरा। यह माना जा रहा है कि आज सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष सत्ता पक्ष को खेलने के लिए खास रणनीति के साथ सदन पहुंचेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिस तरह कल दिल्ली में प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा उससे ऐसा लगता है कि आज भी सदन में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले को लेकर हंगामा रहेगा। 

Suggested News