तनिष्क फ्रेजर रोड में द ग्रेट डायमंड सेल का शुभारंभ

News4Nation:हीरो के आभूषणो के सबसे नए डिजाइन्स की सबसे विशाल श्रेणी का सबसे बढ़िया सेल सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क में शुरू होने वाला है | तनिष्क का सबसे बड़ा और सबसे शानदार शॅापिंग समारोह - द ग्रेट डायमंड सेल फिर एक बार शुरू होने जा रहा है। तनिष्क के हीरो के आभूषणो पर 30% तक की आर्कषक छुट पाने सुनहरा मौका आ गया है। ग्रेट डायमंड सेल में तनिष्क के फ्रेजर रोड जगदेव पथ मे हीरो के आभूषणो की उनकी आज तक की सबसे विशाल श्रेणी को शामिल किया गया है । यह सेल 25 जुलाई 2019 से शुरू होकर सिर्फ सीमित अवधि के लिए चलेगी। सीमित समय के लिए तनिष्क ने कुन्दन पोल्की ओर ओपन पोल्की जेवरातो के मेकिंग चार्जेस पर भी 25%तक की छुट फ्रेजर रोड में देने की धोषणा की है।
’’तनिष्क के डायमंड कलेक्शन्स के आभूषण ग्राहको को इतना भाएंगे कि उन्हे उनमे से किसी एक दो या तीन को चुनना मुश्किल हो जाएगा। तनिष्क का नया. खास कलेक्शन अहल्या भी पहली बार द ग्रेट डायमंड सेल में शामिल हो रहा है हीरो की सबसे शानदार चमक और रंगीन जेम्स स्टोन का लुभावनापन इन दोनो का एक ही डिजाइन में मिलाप अहल्या कलेक्शन की खासियत हैै। अन्य कलेक्शन्स में करिश्माई हीरो का रेड कारपेट कलेक्शन मनभावन रंगो के हीरो के इयरर्रिंग्स और रिंग्स का प्रीन कलेक्शन. नए स्वयम कलेक्शन के सुन्दर. सजीले रोज पहनने लायक हीरो के जेवरात दुल्हन के लिए सबसे बढिया आभूषणो का रिवाह डायमंड ब्रांड कलेक्शन आदि शामिल है।’तनिष्क में हर एक मौके के लिए हीरो के आभूषण मिलते है ,हर दिन पहनने के लिए तनिष्क के हीरो के जेवरात आपको खास बनाते है।
’’तनिष्क फ्रेजर रोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने इस ऑफर के बारे मे कहा अतुलनीय गुणवत्ता ही वो खास बात है जो तनिष्क के हीरो के आभूषणो को दूसरो से अलग, अनोखा बनाती है। आज के दौर में हीरो के आभूषण खरीदने के साथ-साथ जब जब हो सके उन्हे पहनने का लुफ्त उठाने वाली स्त्रियों की संख्या बढती जा रही है। इसीलिए फिर एक बार इस वर्ष द ग्रेट डायमंड सेल शुरू करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। हम चाहते है कि तनिष्क के हीरें हर स्त्री के जीवन का हिस्सा बने और इसीलिए हमारे सर्वोत्तम हीरो के जेवरात एक ही जगह पर सबसे आकर्षक कीमतो में पेश कर रहे है। द ग्रेट डायमंड सेल में हर किसी की जरूरत और चाह को पूरा करने वाले हीरें है। हम चाहते है कि हर व्यक्ति के स्पेशल डायमंड पल की शान तनिष्क बढाए। अपने ख़ास प्रियजन को उपहार देना हो या अपने आप को. तनिष्क के हीरो के आभूषण उन पलो का जीवनभर के लिए यादगार बना देंगें।
’’तनिष्क में हीरो की सोसिंग मे कुछ खास मार्गदर्शक तत्वों ओर सिद्धातो का पालन किया जाता है जिन्हे सॉल्टियर प्रॉमिसेस कहा जाता है। सबसे कठोर गुणवत्ता परीक्षणों से गुजरने के बाद हर दस में से केवल छह हीरे तनिष्क प्रॉडक्ट बनने के लायक माने जाते है। इनमें से हर हीरे पर एक आइडियल कट होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि एक समान ग्रेड और गुणवत्ता की चमक अतुलनीय है।