बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आकर्षण का केंद्र बना वाल्मिकी नगर में त्रिवेणी संगम पर बना लक्ष्मण झूला, आनेवाले लोग खूब कर कर रहे हैं तारीफ

आकर्षण का केंद्र बना वाल्मिकी नगर में त्रिवेणी संगम पर बना लक्ष्मण झूला, आनेवाले लोग खूब कर कर रहे हैं तारीफ

BETIA : इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर आने वाले सैलानियों को त्रिवेणी संगम तट पर बना लक्ष्मण झूला पुल खूब लुभा रहा है. नेपाल में वाल्मीकि आश्रम को जोड़ने के लिए बनाए गए इस झूला पुल के कारण अब बरसात के दिनों में भी पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। 

अब तक वाल्मीकि आश्रम पहुंचने के लिए बाल्मीकिनगर के जंगल और नदियों को पारकर जाने की मजबूरी थी ऐसे में जंगल व नदियों में पानी बढ़ने के बाद बाल्मीकि आश्रम पहुंचना मुश्किल हो गया था। लेकिन यह झूला पुल एक अतिरिक्त रास्ता के साथ ही मनोरंजन का भी माध्यम बन गया है। लिहाज़ा पर्यटक भी पहुँचने लगे हैं और लोग इस झूला पुल से पर्यटन स्थलों का दीदार कर आह्लादित हो रहे हैं । 

बता दें कि बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व में कौलेश्वर झूला के बाद सीमावर्ती नेपाल में गण्डक नदी पर बना यह झूला पुल ख़ास आकर्षक का केंद्र बना है यहीं वज़ह है कि यूपी की ओर से आसानी से पर्यटक आकर यहां से वाल्मीकि आश्रम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं ।


Suggested News