टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले नेताओं हाजीपुर में बुलाई सवर्णों की बैठक..यह निर्णय लिया..कितना होगा असर...
हाजीपुर- लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों की जागरूक मतदाता महापंचायत का आयोजन लोक जन शक्ति पार्टी (रा) से लोकसभा प्रत्याशी का टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर इंजीनियर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पासवान चौक स्थित फन प्वाइंट रिजॉर्ट में किया गया. चिराग पासवान से नाराज रविंद्र सिंह ने सवर्ण महापंचायत के नाम से बैठक बुलाई थी, बैठक में शामिल राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों से चिराग पासवान के खिलाफ वोट देने की अपील रविंद्र सिंह ने की.
इंजीनियर रविंद्र सिंह को लोजपा रा ने टिकट नहीं दिया था तो इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया और बुधवार को सवर्ण महापंचायत का नाम देकर बैठक बुलाई जिसमें चिराग का विरोध करते हुए राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को विजयी बनाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में इंजीनियर रविंद्र सिंह ने कहा कि इस महाजुटान सवर्ण समाज की सक्रियता एवं व्यापक भागीदारी ने यह सुनिश्चित कर दिया कि सवर्ण समाज काफी आक्रोश में है. महापंचायत का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि हम एवं हमारे जैसे बहुत सारे लोगों ने तन मन और धन से लोजपा (रा) पार्टी को ऊंचाई पर लाने का कार्य किया, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व्यवहार से काफी आहत हुआ उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया .
इंजीनियर रविंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी साथियों ने निर्णय किया की बिहार को बचाना है तो चिराग पासवान के बारे में जनता को बताना होगा.महापंचायत का आयोजन ई. रविन्द्र सिंह ने की.उन्होंने हाल हीं में लोजपा रा को अलविदा कहा था. संचालन पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने की. मंच पर पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, विजय कुशवाहा, पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह, विज्ञान स्वरूप सिंह, मोहन मिश्रा, राम प्रवेश झा, राम नरेश सिंह, शशि सिंह, सोनू सिंह, निशांत, अभिषेक सिंह, राजीव ठाकुर, नन्दलाल राय, राजमणि देवी, नीरजा सिंह, लोग मौजूद रहे.