बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में लेदर और टेक्सटाइल पॉलिसी 8 जून को होगी लागू, उद्योग मंत्री बोले- अडानी ग्रुप भी बिहार में करेगा निवेश

बिहार में लेदर और टेक्सटाइल पॉलिसी 8 जून को होगी लागू, उद्योग मंत्री बोले- अडानी ग्रुप भी बिहार में करेगा निवेश

पटना. बिहार सरकार की लेदर और टेक्सटाइल पॉलिसी 8 जून को लागू होगी। इसे बुधवार को 11 बजे सीएम नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हरी झंडा दिखाएंगे। इसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे। इससे बिहार में रोजगार के नये अवसर सृजन होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इसको लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की लेदर और टेक्सटाइल पॉलिसी सभी राज्यों से बेहतर बनी है। बिहारी उद्यमी को बिहार लाने के लिए बिहार में इन्वेस्टर मीट होगा। उन्होंने कहा कि देश के बड़े औद्योगिक ग्रुप में शामिल अडानी ग्रुप ने भी बिहार में निवेश करने की रुचि दिखाई है। इससे बिहार में विकास के नये उड़ान भरेगा।  

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के प्रयास से बिहार में लगातार उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। बिहार में उद्योग पॉलिसी उद्यमियों को ध्यान में रखकर और उनसे राय लेकर बनाया गया है। बिहार सरकार कम्पनियों को सहायता देने के साथ साथ उनको अनुदान देने भी देगी। उन्होंने कहा कि गारमेंट उद्योग का बिहार में बड़ा स्कोप है। कई कम्पनी ने बिहार में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है।


Suggested News