बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में फंसा पेंच, मामला सुलझाने लेफ्ट के नेता पहुंचे आरजेडी ऑफिस

सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में फंसा पेंच, मामला सुलझाने लेफ्ट के नेता पहुंचे आरजेडी ऑफिस

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच अब सीट शेयरिंग को लेकर मामला पेचीदा होते जा रहा है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सियासी मीटिंग का दौर चल रहा है. सभी घटक दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए जद्दोजहत करते दिख रहे है. सीट शेयरिंग के मसले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सभी सहयोगी पार्टियों ने हाथ पैर मारना शुरू कर दिया है.

 तेजस्वी यादव के ऑफर को ठुकराने के बाद लेफ्ट के नेता सबकुछ लाइनअप करने एक बार फिर आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं. राजद के  प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता भोला यादव से लेफ्टपार्टियों ने मुलाक़ात की. सीपीआई और सीपीएम ने अपनी डिमांड जगदानंद सिंह के समक्ष रखी. सीपीआई ने 15 सीटों पर और सीपीएम 8  सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. 

हालांकि तेजस्वी ने पहले ही इस मसले पर ये साफ़ कर दिया था कि घटक दलों की संख्या बढ़ने के कारण कांग्रेस को समझौता करना पड़ सकता है. इसी बीच ये सवाल है कि क्या कांग्रेस समझौते के लिए राजी होगी. देखना दिलचस्प होगा कि कब तक तेजस्वी यादव सीटों के इस पेंच को सुलझा पाते हैं.  

Suggested News