बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जैसे गिराया था बाबरी ढांचा, वैसे ही 2019 के पहले कभी भी शुरू हो सकता है राम मंदिर निर्माण

जैसे गिराया था बाबरी ढांचा, वैसे ही  2019 के पहले कभी भी शुरू हो सकता है राम मंदिर निर्माण

NEW DELHI : लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत एक फिर गर्म होने लगी है। राम जन्मभूमि न्यास के  सदस्य  पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि जिस तरीके से अचानक विवादित ढांचा गिरा दिया गया था। उसी तरीके से रातों-रात मंदिर निर्माण भी शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत मंदिर निर्माण होने से नहीं रोक सकती है। वेदांती ने दावा किया कि 2019 के पहले कभी भी अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू हो सकता है। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि कोर्ट का आदेश अगर नहीं भी आया तब भी मंदिर का निर्माण होगा। 

LIKE-THE-BABRI-STRUCTURE-THE-SAME-RAM-TEMPLE-CONSTRUCTION-BE-STARTED-BEFORE-20192.jpg

2019 से पहले शुरु होगा मंदिर निर्माण
उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने की योजना के नाम पर कोई बाहरी तैयारी नहीं हो रही है। 1528 में बाबर ने अचानक रामलला के मंदिर को तुड़वा दिया था। जैसे बिना कोर्ट के आदेश के 6 दिसंबर 1992 में रामजन्मभूमि  का खंडहर तुड़वा दिया गया था। उसी तरह 2019 से पहले अचानक मंदिर बनना शुरू हो जाएगा। वेदांती के मुताबिक इस योजना की पूरी तैयारी हो चुकी है और उच्च स्तर पर इसे हरी झंडी भी मिल चुकी है। इसका विचार चल रहा है कि अचानक क्यों न मंदिर निर्माण भी उसी तर्ज पर शुरू कर दिया जाए जिस तर्ज पर विवादित ढांचा गिराया गया था। हालांकि यह कब और कैसे होगा, इस रणनीति का खुलासा वेदांती नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि वेदांती अयोध्या आंदोलन के अग्रणी चेहरों में रहे हैं और बीजेपी के पूर्व सांसद भी हैं, लेकिन वह पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ महीनों का वक्त और देना चाहते हैं।

Suggested News