शराब बना शादी में बाधक, बारात निकलने के पहले ही शराबी दूल्हा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंच गया जेल

बगहा. दुल्हन सजी धजी शादी के लिए दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन शराब के नशे में फंसा दूल्हा पुलिस की गिरफ्त में आ गया. यह अजीबोगरीब मामला पश्चिम चंपारण के बगहा पुपुलि जिला के रामनगर थाना क्षेत्र से है. यहां दुल्हन विवाह के लिए तैयार बैठी थी. लेकिन इसी दौरान शराबी दूल्हे को पुलिस उठाकर ले गई. इस कारण दूल्हे की बारात ही नहीं गई और शादी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई.
यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा की है। रामनगर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शराब के साथ 4 लोगों को नशे के हालत में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों के पास से 3 लीटर 500 एमएल देशी चुलाई शराब, एक टीवीएस स्टार सिटी बाईक भी बरामद की गई है।
रामनगर थाना के एस आई विजेन्द्र चौधरी, एल टी एफ पदाधिकारी वीरेन्द्र राम, ए एस आई मोहम्मद ईरशाद,रामशरण प्रसाद ने गिरफ्तार कर थाना लाए और मेडिकल जांच के उपरान्त जेल भेज दिया। शराबियों की पहचान हेफाजुद्दीन मियां, पिता जलालुद्दीन मियां, मुस्तफा मियां पिता मोदी मियां, साजिद मियां पिता नेशार मियां ग्राम डैनमरवा के रूप में की गई। बताया जाता है कि साजिद की आज शादी थी, लेकिन जेल जाने के कारण बारात नहीं गई।