वैशाली. शराबबंदी वाले बिहार में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिन पुलिसवालों पर शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही है, उन्हीं पुलिसवालों पर शराब तस्करों से मिलीभगत का कथित आरोप लगा है. यहां तक कि थाने में शराब की तस्करी का खेल हो रहा था. पूरा मामला वैशाली जिले के सराय थाना का है. शनिवार की देर रात पटना की मद्य निषेध की टीम ने छापेमारी की और शराब मामले का उद्भेन किया.
पटना से पहुंची टीम ने सराय थाने में शराब से लदी एक पिकअप वैन को जप्त किया. वहीं थाने के माल खाने से निकालकर पिकअप वैन पर शराब लाद रहे पांच लोगों को भी मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि थाने और पुलिस वालों की मिलीभगत से जप्त शराब की तस्करी की जा रही थी. वहीं हैरतअंगेज मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
वैशाली एसपी रविवार सुबह-सुबह पूरे मामले की पड़ताल करने सराय थाने पहुंचे. शराब तस्करी का यह गंभीर आरोप सीधे-सीधे पुलिस वालों पर लगा है. थाने से ही शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है. यही वजह है की पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचती दिख रही है.