पटना में टमाटर की आड़ में शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

पटना. बिहार सरकार की सख्ती के बावजूद शराब के धंधेबाज शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब कारोबारी  हर तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर शराब तस्करी कर रहे हैं। गुरुवार की देर शाम पालीगंज थाने की पुलिस ने टमाटर के कैरट में छुपाकर ले जाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है।

पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए पिकअप में टमाटर का 107 कैरट लदा था। सभी कैरट में टमाटर के नीचे छुपाकर शराब की बोतलों को रखा गया था। एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप हजारीबाग से बिहार के दानापुर के लिए निकली है।

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थानाक्षेत्र से गुजरने वाली औरगाबाद-पटना एनएच-139 पर अंकुरी गांव के पास पिकअप को पकड़ लिया। एसआई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त करते हुए चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर थाने लिया। फिलवक्त पुलिस चालक और उपचालक से पूछताछ कर रही है।