बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी ने फाइनल कर लिया है कैंडिडेट, देखिए कौन कहां से उतरेगा चुनावी रण में

बीजेपी ने फाइनल कर लिया है कैंडिडेट, देखिए कौन कहां से उतरेगा चुनावी रण में

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में अपने 17 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तय कर ली है. इस लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता साफ कर दिया है. अब इस सीट से रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. 

हालांकि सीट बंटवारे के लेकर औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. ऐसा अनुमान है कि बुधवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा. बिहार में सामाजिक समीकरण और बगावत को देखते हुए पार्टी ने जोखिम मोल नहीं लिया है. सूची के अनुसार सामाजिक के साथ क्षेत्रीय समीकरण को भी ध्यान में भी रखा गया है. 9 सीटें सवर्णों को तो 8 सीट पिछड़े-अतिपिछड़े और दलित को दिया गया है. जिन सांसदों का टिकट गठबंधन के कारण कट गया पार्टी उनका भी ख्याल कर रही है. उन्हें पार्टी भविष्य में अन्य पद देने का वादा कर मनाया जा रहा है. 

संभावित उम्मीदवारों की सूची:- 

पश्चिम चम्पारण-संजय जायसवाल 

पूर्वी चम्पारण-राधामोहन सिंह 

शिवहर-रमा देवी 

मधुबनी-अशोक यादव 

अररिया-प्रदीप सिंह 

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर 

मुजफ्फरपुर-अजय निषाद 

महराजगंज-जनार्दन सिग्रीवाल 

सारण-राजीव प्रताप रूडी 

उजियारपुर-नित्यानंद राय 

बेगूसराय-गिरिराज सिंह 

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद 

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव 

आरा-आर के सिंह 

बक्सर-अश्विनी चौबे 

सासाराम-छेड़ी पासवान 

औरंगाबाद-सुशील सिंह 

Suggested News