बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

LJP चीफ चिराग पासवान ने लिखी शिक्षा मंत्री को चिट्ठी, कहा- तीन महीने की फीस माफ कीजिए

LJP चीफ चिराग पासवान ने लिखी शिक्षा मंत्री को चिट्ठी, कहा- तीन महीने की फीस माफ कीजिए

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद जमुई लोकसभा श्री चिराग पासवान ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ एवं आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, संतोष कुमार मल्ल को दिनांक 31 मई 2020 को पत्र लिखकर अपने लोकसभा क्षेत्र के झाझा केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की पिछले तीन माह की फीस माफ करवाने का आग्रह किया है.

 कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी के प्रकोप व उससे बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लगाये गये  देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण झाझा केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक उक्त भयावह महामारी के चलते अपना रोजगार छिन जाने के कारण अपने बच्चों की फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं।

 


इस मामले के संज्ञान में आने पर सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय मंत्री व केन्द्रीय विद्यालय संगठन आयुक्त को पत्र लिखकर उनके बच्चों की पिछले तीन माह की फीस माफ करने आग्रह किया। आगे सांसद जी ने बताया कि वे सदैव अपने लोकसभा क्षेत्रवासियों की सेवा व मदद के लिए तत्पर है और हमेशा तत्पर रहेंगे।  

Suggested News