बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा सांसद पारस ने बीजेपी-जदयू के बीच तनाव की बात को किया खारिज, राजद पर जमकर निशाना साधा

लोजपा सांसद पारस ने बीजेपी-जदयू के बीच तनाव की बात को किया खारिज, राजद पर जमकर निशाना साधा

PATNA : बिहार एनडीए में अंदरूनी खींचतान की बात से लोजपा ने साफ तौर पर इंकार किया है। लोजपा ने कहा है कि बिहार में एनडीए के अंदर किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। बीजेपी और जदयू पूरी तरह से एकजुट है और सरकार बेहतर तरीके से अपना काम कर रही है।

दरअसल आज पटना पहुंचे लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस से जब मीडिया ने सवाल किया कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। बीजेपी और जदयू के बीच खींचतान चल रही है। इस सवाल के जवाब में पारस ने कहा कि यह बात पूरी तरह से निराधार है। गठबंधन में थोड़ा बहुत इस तरह की बात होती रहती है। इससे सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

वहीं विपक्ष द्वारा नीतीश सरकार के कामकाज और चमकी बुखार को लेकर उठाये जा रहे सवाल को लेकर कहा कि पहली बात तो बिहार में विपक्ष है ही नहीं। पारस ने कहा कि पिछले कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष का कोई पता ही नहीं है। ऐसे में आप विपक्ष की बात कैसे कर सकते है। 

उन्होंने कहा कि राजद और अन्य दल चमकी बुखार को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे है तो मैं यह जानना चाहता हूं कि उन्हें इतनी ही चिंता थी तो अबतक वे मुजफ्फरपुर गए क्यों नही। 

पारस ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार चमकी बुखार को लेकर चिंतिति है और इसके लिए हर उपाय कर रही है। 

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News