बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा नेता की पहल पर ओबरा के शंकर बिगहा गाँव में सड़क निर्माण शुरू, ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल

लोजपा नेता की पहल पर ओबरा के शंकर बिगहा गाँव में सड़क निर्माण शुरू, ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल

AURANGABAD : राज्य सरकार की ओर से दावे किये जाते हैं की बिहार में हर जगह सडकों का जाल बिछाया जा रहा है. तक़रीबन हर गाँव को सड़क से जोड़ दिया गया है. अब कुछ गाँव ही शेष बचे हैं. जहाँ पक्की सड़कें नहीं पहुंच पाई हैं. 

ऐसा ही गाँव है शंकर बिगहा जो औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. गाँव में सड़क पहुँचाने के लिए लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव की ओर से पहल की गयी है. इसके बाद ओबरा विधान सभा के अकोड़ा पंचायत के करमाही पुल से शंकर बिगहा गांव तक कुल 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. 

अब सड़क का निर्माण होने से गांव के लोग काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि सड़क निर्माण से उन्हें जीवन की मूलभूत सुविधाएं अब मिलनी शुरू हो जाएगी. विदित हो कि लोजपा प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव द्वारा ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को ज्ञापन दिया गया था. 

जिसके उपरांत मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. गाँव में सड़क बनने से ख़ुशी का माहौल है. 


Suggested News