बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, प्रवक्ता बोले- जदयू को सत्ता से हटाने के लिए चिराग पासवान प्रयासरत

लोजपा ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, प्रवक्ता बोले- जदयू को सत्ता से हटाने के लिए चिराग पासवान प्रयासरत

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चिराग पासवान के कंधे पर बंदूक रखकर बड़ा दांव खेला है. कांग्रेसी नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि लोजपा में टूट के लिए जदयू जिम्मेदार है, ऐसे में चिराग पासवान को जदयू प्रत्याशी को हराने के लिए अपना योगदान देना चाहिए. इस पर लोजपा के प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंहा मुन्ना ने कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्विटर के जरिये कहा कि, प्रेमचंद मिश्रा जी धन्यवाद ! मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू को पदच्युत करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. बिहार की लड़ाई नीतीश कुमार जी से नहीं, उनके विचारों और नीतियों से है, जो बिहार को पीछे ढकेल रही है.'

साथ ही लोजपा प्रवक्ता ने एक और ट्वीट के जरिये बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'एक कमज़ोर नेता न तो बिहार को बना सकता न अच्छी सोंच सकता ! सबको पता है कि तोड़ने में विश्वास रखनेवाले नेता को बिहारियों ने रिजेक्ट कर दिया हैं।परिणाम उपचुनाव में दिख जायेगा।मुख्यमंत्री जी बुजुर्ग हो गये हैं, अब बिहार में युवा बिहारी चिराग पासवान जी के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी.'

कांग्रेसी नेता प्रेमचंद मिश्रा ने चिराग पासवान के कंधे पर बंदूक रखकर बड़ा दांव खेला है. उन्होंने कहा कि लोजपा में टूट के लिए जदयू जिम्मेदार है, ऐसे में चिराग पासवान को जदयू प्रत्याशी को हराने के लिए अपना योगदान देना चाहिए. वहीं प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी है. ऐसे में लोजपा का चुनाव चिन्ह चिराग को मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग से भी अपील की कि लोजपा के चुनाव चिन्ह बंगला छाप चिराग को देना चाहिए.


Suggested News