बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉकडाउन 5.0 अब देश के मात्र 13 शहरों तक रह सकता है सीमित, जल्द ही खुल सकते हैं माल्स और होटल्स

लॉकडाउन 5.0 अब देश के मात्र 13 शहरों तक रह सकता है सीमित, जल्द ही खुल सकते हैं माल्स और होटल्स

Desk: लॉकडाउन 4.0 खत्म होने को है. ऐसे में सभी लोग इस कश्मकश में है की अब आगे भी लॉकडाउन बढ़ने को है या नहीं. अधिकारीयों से बात-चीत में यह बात सामने आई है की 5वें चरण के लॉकडाउन की तैयारी में लगी है. उनका कहना है कि अब मात्र 13 शहरों तक ही लॉकडाउन 5.0 तक ही सीमित रहेगा.

31 मई तक लॉकडाउन 4.0 रहने वाला है, इसके बाद लॉकडाउन 5 के दिशा-निर्देश जारी होंगे.जिसके अंतर्गत अब इन 13 शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर तक ही सीमित रहेगा.


जल्द ही होटल्स और माल्स खुलने के आदेश भी जारी हो सकते है.हालाँकि होटल्स माल्स चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की बात कही जा रही है. एक अधिकारी ने यह भी बताया की अब से लॉकडाउन जैसे शब्द के इस्तेमाल से बचे जाने की बात कही जा रही है. सूत्रों ने बताया कि 1 जून से ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन मेट्रो के संचालन को अभी इजाजत दिए जाने की संभावना कम है।

Suggested News