बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

LOCKDOWN IN BIHAR: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस बनी टीचर, ऑन द स्पॉट पढ़ाए कोविड नियम

LOCKDOWN IN BIHAR: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस बनी टीचर, ऑन द स्पॉट पढ़ाए कोविड नियम

KAIMUR: कैमूर जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन जो लोग बेवजह घूम रहे हैं या लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनको पुलिस बीच सड़क पर कान पकड़वा कर उठक-बैठक करा रही है. साथ ही उनको कोविड के नियमों का पालन कराने का पाठ पढ़ाते हुए दिखाई दी।

दरअसल भभुआ शहर के पटेल चौक के पास एक सवारी वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर लेकर जा रहे थे। वहां मौजूद पुलिस ने उन सभी लोगों को वाहन से उतारकर कोविड के नियमों का पाठ पढ़ाया फिर उठक-बैठक कराते हुए उन सभी को जिनके पास मास्क नहीं था मास्क दिया गया। 

मौके पर मौजूद सदर थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। उसको रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जहां लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है या सवारी गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ले कर जा रहा है वैसे लोगों को पनिशमेंट किया जा रहा है। जो लोग मास्क नहीं पहने थे उनको मास्क दिया जा रहा है।


Suggested News