बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉकडाउन का नवादा में लोगों पर नहीं दिख रहा असर, दुकानें बंद लेकिन सड़कों पर लोगों का आवाजाही जारी

लॉकडाउन का नवादा में लोगों पर नहीं दिख रहा असर, दुकानें बंद लेकिन सड़कों पर लोगों का आवाजाही जारी

Nawada : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए आज से तीन दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान बिना वजह लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रशासन की ओर से पावंदी है। 

शहर में लॉकडाउन की वजह से सारी दुकाने तो बंद है लेकिन आमलोगों पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। आमदिनों की तरह सड़कों पर लोगों की आवाजाही का सिलसिला जारी है। लोग पूर्ण लॉकडाउन से बेफिक्र सड़कों पर आराम से घूमते नजर आ रहे है।

बताते चले कि दो दिन पहले ही जिला प्रशासन की ओर से इस लॉकडाउन का एलान कर दिया गया था। News4Nation से डीएम यशपाल मीणा ने बातचीत में बताया था कि 10 जुलाई से 12 जुलाई तक नवादा शहरी क्षेत्र,नगर पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय के मार्केट 3 दिनों के लिए पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवा जारी रहेगी। 

प्रशासन की ओर से सख्त आदेश है कि बिना वजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। लेकिन लोग है कि मानने को तैयार नहीं है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News