159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व, पंजाबी भांगड़ा ने जमाया रंग

GAYA :  जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ ने गुरुवार को लोहड़ी बड़े धूम-धाम से मनाई।इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेश सिंह ने जवानों व उनके परिवार के सदस्यों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।बता दें कि लोहड़ी एवं मकर संक्रांति एक-दूसरे से जुड़े रहने के कारण सांस्कृतिक उत्सव और धार्मिक पर्व का एक अद्भुत त्योहार है। 

उन्होंने कहा कि लोहड़ी के दिन जहां शाम के वक्त लकड़ियों की ढेरी पर विशेष पूजा के साथ लोहड़ी जलाई जाएगी, वहीं अगले दिन प्रात: मकर संक्रांति का स्नान करने के बाद उस आग से हाथ सेंकते हुए लोग अपने घरों को आएंगे। इस प्रकार लोहड़ी पर जलाई जाने वाली आग सूर्य के उत्तरायन होने के दिन का पहला विराट एवं सार्वजनिक यज्ञ कहलाता है।

 इस मौके पर द्वितीयकमान अधिकारी अवधेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट समीर कुमार राव, डिप्टी कमांडेंट ओपी यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहिणी, डॉ प्रमोद कुमार सहित अधिकारी व जवान मौजूद थे।  वहीं सरदार बलबेन्द्र सिंह, जगजीत सिंह,जहीन मलिक,विवेक, श्रीकांत, सहित जवानों ने मिलकर भांगड़ा कर जश्न का लुत्फ उठाया।