बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोक सभा चुनाव : बिहार की 40 लोक सभा सीटों के शुरुआती रुझान में एनडीए आगे

लोक सभा चुनाव : बिहार की 40 लोक सभा सीटों के शुरुआती रुझान में एनडीए आगे

PATNA : लोकतंत्र के इस महापर्व का आज समापन होना है। पूरे देश की निगाहें इस बात पर टिकी है कि कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी। देश के 540 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए है। जिनमें बिहार की 40 सीटें शामिल हैं। 

बिहार के 40 सीटों पर काउंटिग का काम चल रहा है और इसके शुरुआती रुझान भी मिलने शुरु हो गये है। शुरुआती रुझान एग्जिट पोल के अनुरुप ही मिल रहे है। उसमें प्रदेश के कई सीटों पर एनडीए की बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी, बेतिया और मधुबनी में दो-दो लोकसभा क्षेत्रों के काउंटिग के मतों की गिनती हो रही है। 

पटना के ए.एन कॉलेज में बनाए गए काउंटिग सेंटर पर पटना साहिब और पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट के वोटों की गिनती हो रही है। वहीं छपरा में सारण और महाराजगंज, मधुबनी में मधुबनी और झंझारपुर, मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर और वैशाली, समस्तीपुर में उजियारपुर और समस्तीपुर, मोतिहारी में पूर्वी चंपारण और शिवहर, बेतिया में पश्चिम चंपारण और बाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र की काउंटिग का काम चल रहा है। 

बता दें कि प्रदेश के 40 सीटों पर कुल 626 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला आज होना है। 

Suggested News