बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुमार विश्वास ने कसा तंज- हर महीने नया पीएम ठीक रहेगा? जय हो लोकतंत्र के रक्षकों की

कुमार विश्वास ने कसा तंज- हर महीने नया पीएम ठीक रहेगा? जय हो लोकतंत्र के रक्षकों की

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना बचा है। अंतिम चरण में नेता जनता को लुभाने में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। बयानबाजी का दौर अब सरकार बनाने को लेकर तेज हो गया है। कवि कुमार विश्वास ने अब आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के 5 साल, 5 प्रधानमंत्री के फॉर्मूले वाले बयान पर तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वैकल्पिक राजनीति के आंदोलनकारी मसीहाओं का मानना है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनने चाहिए। हर साल एक नया पीएम। लेकिन गठबंधन में तो तीस-चालीस दल हैं, तो हर महीने नया भी ठीक रहेगा ? जय हो लोकतंत्र के नए रक्षकों की ।'

कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर्स ने लिखा, 'हर महीने क्यों , हर दिन एक नया प्रधानमंत्री क्यों ना बनाया जाए। ठगबंधन में 30-40 दल के नेताओं और उनके चमचों को भी एक-एक दिन पीएम बनने का मौका मिलना चाहिए।'

क्या कहा था आप सांसद ने

बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि 5 साल, 5 प्रधानमंत्री के फॉर्मूले पर स्थिर सरकार चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को केंद्र में आने से रोकने के लिए यह फॉर्मूला उपयुक्त रहेगा। संजय के मुताबिक जिस पार्टी के सबसे अधिक सांसद होंगे, उसका पहला प्रधानमंत्री होगा। जिसके सांसद दूसरे नंबर पर होंगें, उसका दूसरे साल पीएम होगा। इसी तरह तीसरे, चौथे और पांचवें साल में अन्य दलों के प्रधानमंत्री हो सकते हैं।

Suggested News