बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा ने विधानसभा के लिए 119 सीटों पर ठोंका दावा, लोकसभा चुनाव का सीट फॉर्मूला मंजूर नहीं

लोजपा ने विधानसभा के लिए 119 सीटों पर ठोंका दावा, लोकसभा चुनाव का सीट फॉर्मूला मंजूर नहीं

PATNA : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सो सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव से पहले सीटों का बंटवारा अहम कड़ी होती है. कई दफा इस मुद्दे पर रिश्ते बिगड़ जाते हैं. तनातनी की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. बिहार की सियासत की बात करें, तो महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, पर कसरत जारी है. एनडीए में लोजपा के अरमान पहले के मुकाबले बढ़ रहे हैं. 

दरअसल आज लोजपा प्रदेश कार्यालय में आज बिहार पॉर्लियामेंट की बैठक हुई. बैठक के बाद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ये वो सीटें है जो एनडीए के पास अभी नहीं है. जो भी उम्मीदवार लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें कम से कम 25 हजार सदस्य बनाना होगा. 

आगे प्रिंस राज ने कहा कि इस बार एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अलग होगा. जो फॉर्मूला लोकसभा चुनाव में था, वो फॉर्मूला बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं होगा. लोकसभा चुनाव में लोजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा था. 

बता दें कि आज लोजपा प्रदेश कार्यकारणी का गठन किया गया. जिसमें 10 लोगों को कोषाध्यक्ष, 24 लोगों को महासचिव बनाया गया है.

Suggested News