बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मतदाताओं की दिख रही भीड़

बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मतदाताओं की दिख रही भीड़

N4N Desk: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार की पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से ही शुरू हो चुकी है. सभी पोलिंग बूथों पर निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है. पोलिंग बूथ पर लोगों भीड़ उमड़ी हुई है. 

वोटिंग शुरू होते ही बिहार के कई जिलों में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है तो वहीं कई जगह मतदाता तो पहुंच गए हैं पर ईवीएम में ही खराबी की सूचना आ रही है. 160 जगहों पर वेबकास्टिंग किया जा रहा है. किशनगंज शहर के डुमरिया केंद्र में लोगों की लम्बी कतार लगी है, लोग सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में खड़े है। मतदान लोकतंत्र की महापर्व पर बिल्कुल पर्व के तरह सजाया गया है मतदान केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया है. अमूमन केंद्र से बेहतर सुविधाएँ है यहाँ मतदाताओं के सुविधा के लिए पानी का इंतजाम किया है.

वहीं किशनगंज एसपी कुमार आशीष घोड़े पर बैठकर कर मतदान केंद्रों का निरक्षण कर रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने को लेकर जुटी है जिला प्रशासन की टीम।


Suggested News