बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लूट का विरोध करने पर युवक का दोनों पैर तोड़ रेलवे लाइन पर फेंका, कटा हाथ

लूट का विरोध करने पर युवक का दोनों पैर तोड़ रेलवे लाइन पर फेंका, कटा हाथ

NALANDA: नालंदा में लूट का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ा है. पहले तो बदमाशों ने जबर्दश्ती उससे 16 हजार रूपये छीने और फिर दोनों पैर तोड़कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. जहाँ ट्रेन की चपेट में आने से युवक का एक हाथ काट गया. दर्द से युवक के चिल्‍लाने की आवाज सुन पहुंचे स्‍थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सुचना दी. जीके बाद मौके पर पहुँच रेल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।  

घटना नालंदा के मितमा गाँव के समीप की है. कड़ाह डीह गॉंव निवासी बजरंगी मांझी अपनी पत्नी के इलाज के लिए 16 हजार रूपए कर्ज लेकर अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच मितमा गाँव के समीप पूर्व से घात लगाए तीन लूटेरो ने इसे घेर  लिया और लूट पाट करने लगे. लूट का विरोध करने पर लूटेरों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर पैसे लूट लिए और दोनों पैर तोड़ बेहोशी की हालत में ट्रैक पर फेंक दिया. उसी समय वहां से पटना राजगीर इंटरसिटी ट्रेन गुजरी जिससे उसका एक हाथ कट गया. सदर अस्पताल से युवक की हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. 

Suggested News