बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दाल व्यवसायी लूटकांड के विरोध में सड़क पर व्यवसायी संघ, सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

दाल व्यवसायी लूटकांड के विरोध में सड़क पर  व्यवसायी संघ, सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

पटना : बीते सोमवार 6 जुलाई को पटना सिटी में दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक दाल व्यवसायी से 15 लाख रुपये लूट लिए। वहीं विरोध करने पर व्यवसायी सोनू कुमार को गोली मार दी। घायल सोनू का पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। 

इधर इस घटना के विरोध में आज मारुफगंज व्यवसायी संघ द्वारा प्रदर्शन किया गया है। आक्रोशित व्यवसायियों ने अशोक राजपथ को जाम कर दिया है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। 

वहीं लूट की घटना के विरोध में राजधानी की बड़ी मंडी मंसूर गंज और मारूफगंज किराना मंडी को व्यवसायियों ने आज बंद रखा है। 

प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों कि मांग है कि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाया जाय। मंडी में विशेष पुलिस बल की तैनात कि जाए। 

बता दें मंसूरगंज मंडी चावल, गेंहू, दाल सहित कई तरह अनाजों की बड़ी मंडी है और पास में ही मारूफगंज मंडी में मसाला, ड्राई फ्रूट सहित कई तरह के किराना सामान की मंडी है। इन दोनों मंडियों से पूरे बिहार में प्रतिदिन पचास लाख से ज्यादा का कारोबार होता है। इन दोनों मंडियों से मालसलामी थांना काफी नजदीक है। बावजूद यहां लूट की घटनाएं होती रहती है। 

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट

Suggested News