राजधानी के पॉश इलाके में करते थे लूटपाट, आखिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे

PATNA: पटना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में सचिवालय थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 29 मार्च को राजधानी के पॉश इलाके ईको पार्क के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

इन लोगों से पुलिस ने लूट के 7 मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही हत्या, आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही ये सभी जेल से छूटकर आये थे. जेल से आने के बाद इन्होने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. 

इनका सरगना बबलू उर्फ सर जी है. जिसकी पुलिस को कई मामलों में तलाश है. पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी पी के दास ने यह जानकारी दी.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट