बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में धूमधाम से मनाई गयी भगवान वासुपूज्य की जयंती, 1008 कलश से किया गया जलाभिषेक

भागलपुर में धूमधाम से मनाई गयी भगवान वासुपूज्य की जयंती, 1008 कलश से किया गया जलाभिषेक

BHAGALPUR : आज देश भर में जहाँ महाशिवरात्रि की धूम मची है। वहीँ नाथनगर दिगंबर जैन मंदिर सिद्ध क्षेत्र में भगवान वासुपूज्य की जयंती धूमधाम से मनाई गई l पूरे देश से श्रद्धालु भगवान वासुपूज्य की पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने यहां पहुंचेl इस मौके पर धोती दुपट्टा केसरिया रंग का परिधान पहनकर श्रद्धालु जयघोष करते दिखे l 

वहीँ इस अवसर पर भगवान वासुपूज्य स्वामी की प्रतिमा का 1008 स्वर्ण और रजत कलश से जलाभिषेक किया गया l फिर सभी श्रद्धालुओं द्वारा विश्व में शांति, दया और अहिंसा का माहौल बना रहे l ऐसी कामना करते हुए मंत्र उच्चारण का कार्यक्रम हुआl जयंती के मौके पर जैनी श्रद्धालुओं ने मान स्तंभ की परिक्रमा भी की। श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने कहा की आज हम लोग काफी खुश हैं l कोरोना काल के बाद दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर भगवान का दर्शन कर जलाभिषेक कर रहे हैंl 

उन्होंने यह भी कहा कि अहिंसा ही सर्वोत्तम और शांति का मार्ग है l इसे अपनाकर ही आगे बढ़ा जा सकता है और मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती हैl वासुपूज्य के जन्म जयंती समारोह व जलाभिषेक कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News