प्यार के आगे हारा पैसा! थाने में दारोगा ने छह साल पुरानी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, सभी का मिला आशीर्वाद

BHAGALPUR : ना..ना... करते-करते आखिरकार दारोगा साहब को झुकना पड़ गया और छह साल पुरानी प्रेमिका को पत्नी का दर्जा देना पड़ा। दारोगा साहब ने वर्दी मिलते ही गर्लफ्रेंड से मुंह फेर लिया था और अपने लिए दूसरी लड़की की तलाश में लग गए थे। लेकिन प्रेमिका की जिद और कानूनी पचड़े में खुद को फंसता देख बीते मंगलवार को सुलह करना बेहतर समझा और महिला थाने में दोनों ने बाबा साहेब की तस्वीर को साक्षी मान सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गये।
मामला एकचारा थाना क्षेत्र के टपुआ के रहनेवाले गौरव उर्फ मनोज से जुड़ा है। जिसका वंदना नाम की लड़की से लगभग छह साल से प्रेम संबंध था। उस समय मनोज बेरोजगार था। 2001 में उसकी पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक बन गया और जिसके बाद उसे अच्छे अच्छे घरों से रिश्ते आने लगे तो प्रेमिका वंदना से पीछा छुड़ाने की कोशिश में लग गया और शादी करने से इनकार कर दिया।
दारोगा बनने के बाद से अपनी प्रेमिका को धोखा देते हुए उसने कहा था कि दारोगा बनने के बाद उसके पास बेहद ही सुंदर लड़की का रिश्ता आया है, साथ ही अच्छा दहेज भी मिल रहा है; वह उससे शादी नहीं करेगा। उसने अपनी प्रेमिका को शादी का जिद नहीं छोड़ने पर बुरे परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी।
युवती को परिवार का मिला पूरा साथ
प्रेमी के इस बर्ताव से प्रेमिका वंदना का दिल टूट चुका था। वंदना के साथ हुए इस धोखे के बाद भी परिवार ने उसका साथ नहीं छोड़ा। परिवार ने उसे साहस दिया कि तुम्हारे साथ जो धोखा हुआ है; उसका प्रतिकार कर कानून की लड़ाई लड़ो; तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा। फिर क्या था, इसके बाद वह कानूनी लड़ाई के लिए शिकायत लेकर थाने पहुंच गई और वरीय पुलिस अधिकारियों को प्यार में धोखा मिलने की जानकारी दी।
लोगों के समझाने पर जागा जमीर
मामले में महिला थाने में केस दर्ज कराने की कवायद शुरू होने लगी थी। वंदना की कानूनी लड़ाई की तपिश मुजफ्फरपुर में बैठे गौरव तक पहुंच गई। उसे महकमे के लाेगों ने समझाया कि शादी नहीं करने का निर्णय गलत है।
महकमे के बड़े अधिकारियों ने उसे समझाया कि ऐसा करना नासमझी होगी। वह युवती तुमसे निश्चल प्यार करती है। लोगों के काफी समझाने के बाद गौरव का जमीर जागा और अचानक ही वंदना के पास पहुंच गया। और इस तरह लंबे-चौड़े ड्रामे के बाद दोनों सात फेरे लेकर दोनों शादी के बंधन में गये।
शादी कर थाने से विदा हुई युवती
मंगलवार रात महिला थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गुलचन पासवान ने दोनों को थाना परिसर से शादी के बंधन में बंधने के बाद विधिवत विदा कर दिया।