बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के बाज़ारों में नकली नोटों की भरमार, आम लोगों के साथ दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

मुजफ्फरपुर के बाज़ारों में नकली नोटों की भरमार, आम लोगों के साथ दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

MUZAFFARPUR : कालेधन और जाली नोट पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 2016 में नोटबंदी की गयी थी। इसके बावजूद एक बार फिर से देश के बाज़ारों में जाली नोट की भरमार हो गयी है। जिसका खामियाजा आम लोगों के साथ दुकानदारों को भी भुगतना पड़ रहा है। 


खासकर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कांटी के बाजार में नकली नोटों का प्रचलन काफी बढ़ गया है। जिससे दुकानदार के साथ अब ग्राहकों को काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है। 

लोगों ने कहा की पहले 100 रुपये में जाली नोट देखने को मिल रहा था। लेकिन अब 50 रुपये के नोट में भी जाली नोट बाजार में दिख रहा है। जिससे आमजन काफी प्रभावित हैं। 

लोगों का कहना है कि ऐसी समस्या रही तो काफी परेशानी बढ़ सकती है। वहीं प्रशासन से स्थानीय दुकानदार और ग्राहक ने अपील की है कि ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जाली नोट का कारोबार करनेवाले  लोगों पर नकेल कसा जाए।

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट  

Suggested News