बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्यार की सनक : पिस्टल की नोंक पर प्रेमिका के परिवार को छह घंटे तक बनाया बंधक, बचाने आए पुलिसवालों को भी लिया कब्जे में

प्यार की सनक : पिस्टल की नोंक पर प्रेमिका के परिवार को छह घंटे तक बनाया बंधक, बचाने आए पुलिसवालों को भी लिया कब्जे में

BETTIA : प.चंपारण के बेतिया में  प्यार में पागल एक सनकी ने 6 घण्टे तक उत्पात मचा कर रख दिया । फिल्मी कहानी की तरह युवक ने पिस्टल की नोंक पर पहले तो प्रेमिका के घरवालों को बंधक बना लिया और जब पुलिसवाले बातचीत करने गए तो उन्हें भी बंधक बना लिया। बानूछापर ओपी क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी स्थित शिक्षक अरुण कुमार राय के घर मे 6 लोग लगभग 6 घण्टे तक कैद रहे।किसी फिल्मी कहानी की तरह यहाँ भी सस्पेंस, थ्रिलर और वह सबकुछ था जो एक एक्शन फ़िल्म में देखने को मिलता है।आखिरकार, बेतिया पुलिस के जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद दहशत का अंत हुआ।

दरअसल इस सनकी युवक का नाम सतीश है जो मोतिहारी केगोविंदगंज का रहनेवाला है।जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका प्रेम प्रसंग शिक्षक की बेटी के साथ है। अचानक आज सुबह युवक पिस्टल लेकर शिक्षक के घर में घुस जाता है और घर में मौजूद शिक्षक, उनकी पत्नी और मां को बंधक बना लेता है. शिक्षक के घर से चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर राजीव रजक तीन जवानों के साथ सादे लिबास में शिक्षक के घर पहुंचे और बातचीत करने के लिए अंदर गए जिन्हें भी बंधक बना लिया गया।


युवक से डिमांड पूछते रहे पुलिसवाले

आरोपी युवक से पुलिस वाले डिमांड पूछ रहे थे तो इसे वह पारिवारिक मामला बता रहा था। इतना ही नहीं वह घर के सदस्यों के अलावा खुद को भी गोली मार लेने की धमकी दे रहा था और अंदर फंसे पुलिसकर्मी भी उसको डिस्ट्रैक्ट करने में लगे थे कि तभी अपराधी ने ग्लूकोज की मांग की जिसे अंदर फंसे पुलिस कर्मियों ने चम्मच देने में उलझा कर जकड़ लिया और इसी बीच सब इंस्पेक्टर राजीव रजक किसी तरह बाहर निकले और इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी जिसके बाद मौके पर एसपी और एसडीपीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर घर की घेराबंदी कर दी. 

मामले में बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि आज सुबह सूचना मिलने पर बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परीमल पाण्डेय के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर एक बड़ी वारदात घटने से बचाया जा सका और अपराधी को मौका मिलते ही गिरफ्तार किया गया। 

हर कारतूस पर लिखा था मरनेवालों का नाम

उसके पास से एक पिस्टल , पाँच जिंदा कारतूस जिसमें चार कारतूस पर बंदी परीवार के सभी सदस्यो का नाम व एक पर खुद अपना नाम लिखा था। साथ ही दो बोतल मे पेट्रौल और रस्सी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जाएगा 

सदमे में है प्रेमिका का परिवार

 इस पूरी घटना के बाद से और उनका परिवार सदमे में है. इसलिए कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. तो वहीं एसपी ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात भी कही है क्योंकि बगैर किसी कैजुअल्टी और बगैर फायरिंग के सभी को मुक्त करा लिया गया

Suggested News