बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठबंधन की उमीदवार लवली आनंद ने नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप कहा- बिहार सरकार मेरे पति के जान के पीछे पड़ गई है, कर रही हैं उन्हें मारने की साजिश

महागठबंधन की उमीदवार लवली आनंद ने नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप कहा- बिहार सरकार मेरे पति के जान के पीछे पड़ गई है, कर रही हैं उन्हें मारने की साजिश

सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. वहीं सभी पार्टियां एक दुसरे पर आरोप लगाने से भी नही थक रही हैं.ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले से है. बिहार के मंडल कारा सहरसा से पूर्व सांसद आनंद मोहन को बिहार सरकार के आदेश पर भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया, जहां उनको तृतीय खंड में रखा गया है. इस बात को लेकर वो तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस संबंध में उनकी पत्नी लवली आनंद जो सहरसा विधानसभा से महागठबंधन की उमीदवार हैं, ने मीडिया से कहा कि बिहार सरकार उनके जान के पीछे पड़ गई है.

उन्होंने कहा कि 14 साल का समय चला गया और हम हमारे बच्चे हमारे समर्थक बाहर हैं, हम सभी न्याय का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हमारे पति को जान से मारने की साजिश रची जा रही है. रात के अंधेरे में 2 बजे सरकार के आदेश से सहरसा जेल से दूसरे जेल भेजा गया ये किस आधार पर किया गया. मैं पूछना चाहती हूं कि आखिरकार चुपके से किस आधार पर आनंद मोहन जी को सहरसा जेल से भागलपुर जेल भेजा गया?

लवली आनंद ने कहा, " सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जो एमपी एम एल ऐ का जो कोर्ट होता है, जिसका ट्राइल जहां चलता है, उसे वहीं रखा जाता है. उनका ट्रायल सहरसा में चलता है, ऐसे में उनको भागलपुर लेकर जाना हैवानियत है." उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि उनको जाने के साथ ही सेल में डाल दिया गया है, ऐसे में वो तीन दिन से अनशन पर हैं. सरकाफ उसके जान के पीछे पड़ गई है. ये सरकार ड्रामा कर रही है और मेरे पति को मारने की साजिश कर रही है.

Suggested News