बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP के 30 विधायकों की टीम ने शराब से मारे गए लोगों के परिवार से की मुलाकात, बताया - सरकार के निकम्मेपन के कारण गई 100 लोगों की जान

BJP के 30 विधायकों की टीम ने शराब से मारे गए लोगों के परिवार से की मुलाकात, बताया - सरकार के निकम्मेपन के कारण गई 100 लोगों की जान

PATNA : बिहार में छपरा में हुई मौतों को लेकर जमकर सियासत की जा रही है। जिस तरह से शराब पीने से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है उसके बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी को सरकार को घेरने का बड़ा मौका मिल गया है। जहां सदन में पिछले तीन दिन से मौतों को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है। वहीं आज बीजेपी की एक टीम राज्यपाल से मिलने के लिए जानेवाली है। बिहार विस के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के सत्ता में बैठे लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। जितने लोगों की मौत छपरा में हुई है, यह सिर्फ हादसा  नहीं, बल्कि सरकार के सरंक्षण में नरसंहार है। जिसके लिए पूरी तरह से नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।

छपरा गई BJP की टीम

इससे पहले बीते गुरुवार बीजेपी के 30 विधायकों की एक टीम छपरा के मढ़ौरा, अमनौर, ईसुवापुर, मसरख गई हुई थी। टीम में विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, तार किशोर जनक राम सहित दूसरे विधायक शामिल रहे। विधायकों की टीम ने हर पीड़ित परिवार से देर रात तक मिलते रहे। विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वहां हमें जानकारी मिली कि कई लोगों का प्रशासन ने पोस्ट मार्टम कराए बगैर ही उनका अंतिम संस्कार करवा दिया। यहां मरनेवालों के आंकड़े 100 से अधिक है। उन्होंने बताया कि मरनेवालों में 50 से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी जान चली गई।

मुख्यमंत्री की जिम्मेदार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के गृह विभाग की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास है। पूरी पुलिस व्यवस्था उनके अंडर काम करती है। इन्ही पुलिसवालों के सरंक्षण में बिहार में शराब का धंधा चल रहा है। छपरा में हुई घटना में थाने से सप्लाई हुए स्पिरिट के इस्तेमाल की बात कही गई है। ऐसे में गृह विभाग के मुखिया होने के नाते सीएम ही इसके लिए जिम्मेदार है और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना होगा।

तेजस्वी को भी घेरा

विजय कुमार सिन्हा ने इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने पिछले साल 30 नवंबर को सदन के अंदर तेजस्वी के बातों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने शराब से मौतों के लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं, आज वही तेजस्वी यादव गिरगिट की तरह सत्ता में बने रहने के लिए शराब से होनेवाली मौतों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बचाव करने लगे

दस लाख दे मुआवजा

विजय कुमार सिन्हा ने कहा छपरा में जितने लोगों की भी मौत हुई है। सभी के परिवारों को सरकार 10 लाख मुआवजा देने की और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमलोग राज्यपाल से मिलेंगे और मांग करेंगे कि वह इस मामले में दखल दें।


Suggested News